दो बाइकों की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी जिसके बाद ट्रक पलट गया, हादसे में तीन लोगों की मौत
दमोह
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके से ट्रक चालक भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे शवों को व्यवस्थित किया। यह पूरा मामला हिंडोरिया थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना ताज की पुलिया के पास की है। दो बाइकों की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी जिसके बाद ट्रक पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के भी चीथड़े उड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान में पुलिस जुट गई है।
बताया जा रहा है की बाइक सवार तीन लोग हिंडोरिया की तरफ जा रहे थे और गिट्टी से भरा हुआ ट्रक पटेरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद तुरंत फरार हो गया और ट्रक पुलिया से नीचे खाई में पलट गया।