सलवार सूट में लंबी नजर आने के लिए ट्राई करें ये टिप्स और ट्रिक्स
अगर आपकी हाईट कम है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, जब आप लंबी लंड़कियों को स्टाइलिश डिजाइनर सूट पहने हुए देखती हैं। आपको वैसे सूट पहनने के लिए अक्सर हाई हील सैंडिल की जरूरत पड़ती है। लेकिन आप बिना हाई हील्स के भी सलवार सूट में लंबी नजर आ सकती हैं। ना..ना, आपको कोई दवाई या कोई योगा पोज नहीं सीखना है, बस यहां बताए गये कुछ ईजी टिप्स को अपना कर आप सलवार सूट को अच्छे से कैरी कर सकती हैं, बिना हील्स पहनें। डिजाइनर सलवार सूट और लंबी दिखने के साथ आप इन ट्रिक्स से खूबसूरत भी नजर आएंगी।
डार्क कलर और मोनोक्रोम कलर चुनें
जब आप लाइट कलर के सलवार सूट को सेलेक्ट करते हैं तो उसमें आपकी हाईट कम वजर आती हैं। लेकिन जब छोटी हाईट की लड़कियां गहरे रंग और मोनोक्रोम रंग का चुनाव करती हैं तो वो लंबी नजर आती हैं। मोनोक्रोम सूट पहनने से आपकी बॉडी प्रपोशनल लॉग हाईट का पैदा करेगा। ब्लैक, मैरून, टैन, ब्राउन, टैन, ग्रे, ऑलिव ग्रीन ये कुछ ऐसे कलर हैं, जिनको आप पहन कर लंबी लग सकती हैं। इन कलर के आप अनारकली सूट अच्छे से कैरी कर सकती है।
छोटे प्रिंट वाले सलवार सूट
छोटी हाइट पर बड़े प्रिंट वाले सूट सही नहीं लगते, हाइट और छोटी दिखती हैं। इलंबी हाइट के लिए आपको छोटे प्रिंट वाले सूट को चुनना चाहिए। इसे पहन कर आप लंबी नजर आएगी। छोटे प्रिंट के सूट आपकी बॉडी को और लुक को मॉडरेट करते हैं। वर्टिकल प्रिंट्स और लंबाई वाले कुर्ते आप पर सबसे अच्छे दिखाई देगें।
लंबी कुर्ते वाले सलवार सूट
जब आप लंबे कुर्ते पहनती हैं तो आपका लुक इनहेंज होकर सामने आता है। लंबी कुर्ती के लिए चाहे आप प्लस साइज हो या पतली हों, और आपकी हाइट भी कम हो तो, ये आपके लिए बेस्ट च्वाइस हैं। आप ऐसे कुर्तियां को सेलेक्ट करें जिनकी लंबाई ज्यादा हो। आप गाउन, अनारकली सूट, काफ लेंथ ए-लाइन सलवार सूट, साथ ही चूड़ीदार सलवार सूट पहन सकती हैं।
लूज सलवार सूट को पहनने से परहेज करें
कम हाइट की लड़कियां लूज या ढीले सूट को पहनना अवॉइड करें। क्योंकि लूज सलवार सूट पहनने से हाइट कम लगती है। आप लम्बी दिखने के लिए चूड़ीदार सलवार, पेंसिल ट्राउजर, व पैंट्स को चुन सकती हैं। सबसे जरूरी है कि सलवार सूट फिटिंग का ही सिलवाएं, जिससे आपका लुक और हाइट निखर कर सामने आएगी।
स्लीव्स ज्यादा डिजाइन वाली ना पहनें
पफ स्लीव के साथ ही डिजाइन वाली स्लीव्स वाले सूट भी कम हाइट की लड़कियां अवॉइड करें। स्लीव पर इस तरह के डिजाइन बॉडी छोटी नजर आने लगती है। आप सिंपल स्लीव या नेट की स्लीव को सूट में कैरी करें।