मनोरंजन

एडवांस बुकिंग में शाहरुख की पठान ने रचा इतिहास

चार साल बाद पर्दे पर बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख की फिल्‍म 'पठान' रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म की एडवांस बुकिंग ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार रात तक ओपनिंग डे के लिए देश में 'पठान' के 8.05 लाख से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि फर्स्‍ट वीकेंड के लिए अब तक 10 लाख से अध‍िक टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। इनमें से 7.68 लाख से अध‍िक टिकटें सिर्फ हिंदी वर्जन में बिकी हैं। यानी 'पठान' ने इसी के साथ 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्रभास की 'बाहुबली 2' के लिए हिंदी वर्जन में ओपनिंग डे की 6.50 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी। बुधवार, 25 जनवरी को रिलीज हो रही 'पठान' ने इस तरह से एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है।

सिनेमा के ट्रेड बिजनस की जानकारी देने वाली वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात 11:30 बजे तक 'Pathaan' के फर्स्‍ट डे शो के लिए 805,915 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इनमें हिंदी वर्जन में सबसे अध‍िक 768,959 टिकटों की बिक्री हुई है। जबकि तेलुगू में 31,195 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। तमिल वर्जन में भी सोमवार से एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और पहले ही दिन यहां 5,761 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।

मुंबई, दिल्‍ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोलकाता में बंपर एडवांस बुकिंग
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी 'पठान' ने इस तरह से एडवांस बुकिंग से सोमवार रात तक 24.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इनमें सबसे ज्‍यादा टिकटें मुंबई, दिल्‍ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलाकात में बिकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई सर्किट में ओपनिंग डे पर फिल्‍म के करीब 1488 शोज दिखाए जाने हैं। यहां से सोमवार तक 3.14 करोड़ रुपये के टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि दिल्‍ली-एनसीआर में 2.99 करोड़ रुपये, बेंगलुरु में 1.96 करोड़, हैदराबाद में 2.13 करोड़ रुपये और कोलकाता में 2.38 करोड़ रुपये के टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

Pathaan: प्रीमियम फॉर्मेट में दिखाई जाएगी शाहरुख खान की 'पठान', सुबह 6 बजे से ही सिनेमाघरों में लग जाएगी फिल्म

फर्स्‍ट वीकेंड के लिए बिक चुके हैं 10 लाख से ज्‍यादा टिकट्स
'बिजनेस टुडे' की एक रिपोर्ट में ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने दावा किया है कि उनके प्लेटफॉर्म से 'पठान' के लिए अब तक 10 लाख से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। प्‍लेटफॉर्म के सीओओ (सिनेमा) आशीष सक्सेना कहते हैं, 'इस एक्शन-थ्रिलर ने BookMyShow पर 1 मिलियन टिकटों की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। यह इसलिए भी हो रहा है कि शाहरुख खान चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग इस फिल्‍म के लिए क्रेजी है।'

ओपनिंग डे पर 35-40 करोड़ रुपये कमाएगी 'पठान'
सोमवार को 'पठान' की एडवांस बुकिंग 5वां दिन था। जिस तरह से एडवांस बुकिंग हो रही है और अभी मंगलवार का दिन बाकी है, कयास लग रहे हैं कि यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग लेगी। 'पठान' को देशभर में करीब 3500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया जा रहा है। इनमें 3D, IMAX और 4DX स्‍क्रीन्‍स भी शामिल हैं। फैंस के क्रेज को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने सुबह 6 बजे के भी शोज रखे हुए हैं। 'पठान' गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है। आकलन है कि यह फिल्‍म ओपनिंग डे पर बुधवार को 35-40 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन आसानी से कर लेगी। जबकि अगले ही दिन गुरुवार को 26 जनवरी की छुट्टी होगी और तब कमाई और बढ़ने की संभावना है। गुरुवार को 'पठान' 45-47 लाख रुपये का कलेक्‍शन कर सकती है।

फर्स्‍ट वीकेंड में 300 करोड़ से अध‍िक की वर्ल्‍डवाइड कमाई!
'पठान' की एडवांस बुकिंग विदेशों में पहले ही शुरू हो गई थी। ब्रिटेन के साथ ही जर्मनी, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और खाड़ी देशों में भी 'पठान' को लेकर रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हुई है। 'पठान' को 5 दिनों का एक्‍सटेंडेड फर्स्‍ट वीकेंड मिला है। यानी अगर सब ठीक रहा तो यह फिल्‍म 5 दिनों के अपने पहले वीकेंड में आसानी से वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लेगी। फिल्‍म का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

'पठान' के लिए एक्‍साइटेड हैं सलमान खान के भी फैंस
'पठान' यशराज फिल्‍म्‍स की 'स्‍पाय यूनिवर्स' फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा है। इस फिल्‍म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। जबकि फिल्‍म में सलमान खान और कटरीना कैफ कैमियो कर रहे हैं। ये दोनों इस फिल्‍म में 'टाइगर सीरीज' के किरदार टाइगर और जोया के रूप में नजर आएंगे। जाहिर है कि ऐसे में इस फिल्‍म को देखने के लिए शाहरुख खान के साथ ही सलमान खान के फैंस भी उतावले हैं।

ओपनिंग डे के लिए देश में 45 शहरों में कितनी हुई है 'पठान' की एडवांस बुकिंग-

मुंबई- 3.14 करोड़ रुपये
दिल्‍ली-एनसीआर)- 2.99 करोड़ रुपये
पुणे- 90.35 लाख रुपये
बेंगलुरु- 1.96 करोड़ रुपये
हैदराबाद- 2.13 करोड़ रुपये
कोलकाता- 2.38 करोड़ रुपये
अहमदाबाद- 52.36 लाख रुपये
चेन्‍नई- 40.22 लाख रुपये
सूरत- 25.96 लाख रुपये
जयपुर- 41.7 लाख रुपये
चंडीगढ़- 15.26 लाख रुपये
भोपाल- 21.89 लाख रुपये
लखनऊ- 42.23 लाख रुपये
कानुपर- 23.44 लाख रुपये

नागपुर- 19.65 लाख रुपये
वडोदरा- 15.61 लाख रुपये

लुध‍ियाना- 5.77 लाख रुपये
आगरा- 11.35 लाख रुपये
नासिक- 8.9 लाख रुपये
राजकोट- 9.53 लाख रुपये
अमृतसर- 1.37 लाख रुपये
इंदौर- 21.76 लाख रुपये
रायपुर- 16.82 लाख रुपये
भुवनेश्‍वर- 16.86 लाख रुपये
औरंगाबाद- 28.9 लाख रुपये
रांची- 12.4 लाख रुपये
गुवाहाटी- 26.94 लाख रुपये
ग्‍वालियर- 3.96 लाख रुपये
जोधपुर- 7.23 लाख रुपये
देहरादून- 9.34 लाख रुपये
जालंधर- 3.67 लाख रुपये
कोटा- 10.36 लाख रुपये
गांधीनगर- 2.3 लाख रुपये
भावनगर- 95.49 हजार रुपये
जामनगर- 7.74 लाख रुपये

हैदराबाद- 4.38 लाख रुपये

बेंगलुरु- 9.82 हजार रुपये
विजयवाड़ा- 7.71 लाख रुपये
वारंगल- 3.9 लाख रुपये
गुंटूर- 1.44 लाख रुपये
विजाग-विशाखापत्तनम- 9.16 लाख रुपये
निजामाबाद- 11 हजार रुपये
काक‍िनाडा- 2.66 लाख रुपये

चेन्‍नई- 3.43 लाख रुपये
मदुरै- 1.64 हजार रुपये
कोयंबटूर- 72.86 हजार रुपये
पुडुचेरी- 14.6 हजार रुपये
सेलम- 28.18 हजार रुपये
वेल्‍लोर- 26.06 हजार रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button