भोपालमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री जी का श्री आनंदपुर धाम के आध्यामिक आयोजन में पधारना ऐतिहासिक अवसर: विष्णुदत्त शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत श्री आनंदपुर धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण कर की चर्चा

भोपाल
अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत श्री आनंदपुर धाम में 11 अप्रैल, शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को धाम के दर्शन उपरांत किया। इस दौरान श्री आनंदपुर धाम के ट्रस्टी श्री सोनू महात्मा जी एवं श्री सोमनाथ महात्मा जी से तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने आवश्यक चर्चा की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 11 अप्रैल शुक्रवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत श्री आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में पधार रहे हैं। श्री आनंदपुर धाम का आयोजन धार्मिक एवं आध्यात्मिक है। हम सबका सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी मध्यप्रदेश की धरती पर पुनः पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर लाखों संगत, क्षेत्र की जनता सहित प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के धर्म और आध्यात्म की परंपरा को पूरी दुनिया में स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं। श्री आनंदपुर धाम की देश में लाखों संगत हैं जो भारत की सनातन संस्कृति व आध्यात्म के लिए समर्पित हैं। निष्काम सेवा भाव से भक्त के पथ को अग्रसर करना ही श्री आनंदपुर धाम का मूल कार्य है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश में विदेशी आक्रांताओं के शासन के दौरान भारत की सनातन परंपरा, धर्म और आध्यात्म को बचाए रखने और उसके उत्थान में मंदिर, मठों और श्री आनंदपुर धाम जैसे आध्यात्मिक केंद्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। ऐसे में श्री परमहंस अद्वैतमत श्री आनंदपुर धाम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पधारना एक ऐतिहासिक अवसर है।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, संभाग प्रभारी श्री विजय दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष ऊषा अग्रवाल, विधायक श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व सांसद श्री केपी यादव, जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया, श्री शिवेन्द्र यादव, पूर्व विधायक श्री राजकुमार सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button