छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-बेमेतरा की शिवनाथ नदी के एनिकट में मिली अज्ञात पुरुष की लाश, जांच में जुटी पुलिस
बेमेतरा.
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव तिवरैया में शिवनाथ नदी एनिकट में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है। मृतक की उम्र करीब 30-35 वर्ष बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया पानी में डूबकर कर मृत्यु हो जाने जैसे प्रतीत हो रहा है। शव तिवरैया शिवनाथ नदी एनिकट में फंसा हुआ मिला है, ऐसे में हत्या कर नदी में फेंके जाने की भी आशंका है। हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
फीकी गुलाबी पूरी बांह की टी-शर्ट, काले रंग की जींस पेंट, पैर में ग्रे रंग का मोजा, पर्पल छीटदार गले में गमछा पहना हुआ है। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने लोगों के लिए सूचना भी जारी की है। पुलिस नियंत्रण कक्ष बेमेतरा मोबाइल नंबर 9479192013 व थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा का मोबाइल नंबर 9479192032 से संपर्क कर सकते हैं।