विदेश

हमलों पर अड़े इजरायल से हमास ने फिर की युद्ध विराम बढ़ाने की मांग, रणनीति भी बता दी

गाजा पट्टी.

गाजा पट्टी में जारी युद्ध विराम का आज आखिरी दिन है और यह एक बार फिर से शुरू हो सकता है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी दी है कि युद्ध विराम की समयसीमा खत्म होते ही उनकी सेना गाजा पट्टी पर दोबारा भीषण हमले करेगी। हालांकि इस बीच हमास ने युद्ध विराम को बढ़ाने की अपील की है। हमास ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि युद्ध विराम को अभी और बढ़ाना चाहिए। हमास ने कहा कि हम चाहते हैं कि इजरायल की कैद में रह रहे बाकी फिलिस्तीनियों को भी रिहा करा लिया जाए। ऐसे में युद्ध विराम कुछ और दिन रहना चाहिए।

माना जा रहा है कि इजरायल और हमास के बीच फिर एक समझौता हो सकता है। इसके तहत हमास से अपने बंधकों को छुड़ाने के एवज में फिलिस्तीन के कुछ कैदियों को इजरायल रिहा कर सकता है। इजरायल ने भी भले हमले की धमकी दी है, लेकिन बातचीत का रास्ता भी खुला रखा है। इजरायल सरकार का कहना है कि यदि हमास हर दिन कम से कम 10 बंधकों को छोड़ता है तो वह युद्ध विराम के लिए राजी है। साफ है कि एक दिन गाजा पर हमला न करने के बदले में इजरायल 10 बंधकों की रिहाई चाहता है। वहीं हमास सिर्फ इतने पर राजी नहीं है। उसका कहना है कि इजरायल अपनी जेलों में बंद और फिलिस्तीनियों को रिहा करे और उसकी एवज में ही बंधकों को छोड़ा जाएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि हमास और इजरायल के बीच अब क्या समझौता होता है। अब तक हमास करीब 50 इजरायल और अन्य देशों के बंधकों को रिहा कर चुका है। बता दें कि अमेरिका भी युद्ध विराम को जारी रखने की अपील कर रहा है। इसके अलावा रूस, भारत, चीन समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों ने इसका स्वागत किया है।

इससे पहले कतर और अमेरिका के दखल से हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम हुआ था। इसके तहत समझौता हुआ था कि हमास 50 महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा, जिन्हें उसने बंधक बना रखा है। इसके अलावा इजरायल ने भी फिलिस्तीन के 150 कैदियों को रिहा किया है। इनमें महिलाएं और 18 साल से कम उम्र के कैदी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button